बचे हुये दाल चावल का चटपटा हेल्थी नाश्ता
हैलो दोस्तों कैसे हैं आप ? हम उम्मीद करते हैं कि सब अच्छे ही होंगे | दोस्तों आज हम आपकी एक बड़ी सी समस्या का छोटा सा समाधान लेकर आए हैं उम्मीद करते हैं आपको जरूर पसंद आयेगा |
कभी-कभी दाल चावल थोड़े ज्यादा बनने पर बच जाते हैं | तो अगले दिन समस्या ये आती है कि बचे हुये चावल खाये कौन ? और घूम फिर के बात लेडीस पर ही आती है क्योंकि ज़्यादातर केस में ये उन्हें ही खाने पड़ते हैं | बुजुर्गों की समस्या यह है कि इतना खाना बच गया है फेकते नहीं पर खायें भी तो कैसे | अब आपकी इसी उलझन का निदान हम आज लेकर आए हैं | आज हम आपके लिए लाए हैं बचे हुए दाल चावल से बने लजीज नाश्ते की रेसिपी जिसे खाने के बाद आप चाट-पकोड़े, समोसे सब भूल जाएँगे | क्योंकि ना इसमें समोसों की तरह तेल लगेगा ना ही इन्हें खाने में किसी को कोई दिक्कत होगी और घर में बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको यह रेसिपी पसंद आने वाली है | आपकी समस्या भी हल हो