भारत को कैशलैस बनाने के लिये मोदी जी के नये कदम…

untitled-1

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने नोटबंदी की घोषणा करके एक बड़े काम को अंजाम दिया है। मोदी जी की काले धन के खिलाफ इस लड़ाई में आम जनता उनका समर्थन कर रही है। यद्यपि जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इसके बावजूद देश भर में मोदी जी के इस काम को सराहना मिल रही है। क्योंकि जनता भी जानती है कि मोदी जी के इस काम के दूरगामी परिणाम अच्छे होंगे देश से काले धन को बाहर किया जायेगा ओर देश के उन लोगों का चेहरा सामने आयेगा जो देश को लूट रहे हैं | ऐसे में जनता पैसों से सम्बंधित अपनी दैनिक  जरुरतोंं को कैसे पूरा करें।

  • लोग ऑनलाइन पेमेंट, डेबिट कार्ड/रूपे कार्ड , ई-वालेट, क्रेडिट कार्ड और मोबाइल ऐप जैसे पेटीऐम का प्रयोग कर रहे हैं। आज कल सभी लोग इन्हें यूज करते हैं । ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें इनका यूज करना नहींं आता,  जिन लोगोंं को इन सेवाओंं का यूज करना आता है उन लोगों से अनुरोध है कि इन्हें भी सिखायें।
  • क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से खरीदारी करने या ऑनलाइन पेमेंट करने पर इनकम टैक्स में छूट मिल सकती है। सूत्रों के अनुसार नकद लेन-देन को कम करने के लिए सरकार ऐसे ही कुछ बड़े ऐलान बजट में कर सकती है।
  • इसके अलावा एक और लाभ यह है कि देश का धन देश में रहेगा । अब नोट बंद होने से इंडिया कैशलेस बन जायेगा । आपको बटुआ रखने की जरुरत नहींं रहेगी ।
  • आपको पैसे चोरी होने का डर नहीं रहेगा। क्योंकि ऑनलाईन पेमेंट कार्ड के द्वारा होगी और यदि किसी कारण आपका कार्ड चोरी हो जाता है तो तुरन्त आप उसे बंद करा सकते हैं।
  • आपको हर महीने के सामान के बारे में जैसे कितना आया, कब आया ऐसी जानकारी अपने अकाउंट से ही मिल जायेगी साथ ही आपको अपने बजट का भी पता चलता रहेगा।
  • ऑनलाइन पेमेंट से आपको घंटो बिजली पानी के बिल के लिये लाईन में नहीं लगना पड़ेगा मिनटों में मोबाइल से ही आप सब कर सकते हैं।
  • अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो आपको विशेष छूट मिलती है । विशेष उपहार जैसे इतने तक की खरीद पर ये गिफ्ट मुफ्त मिलेगा।
  • अभी आपको 2 लाख से अधिक की खरीद पर जानकारी देनी पड़ती है। आने वाले दिनो में क्रेडिट कार्ड के 5 लाख रुपए तक के ट्रांजैक्शन की कोई जानकारी देने की जरूरत नहीं होगी। वहीं सरकार सरकारी विभागों को ऑनलाइन पेमेंट पर सर्विस चार्ज खत्म करने के विषय पर भी सोच रही है।
  • क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से खरीदारी करने या ऑनलाइन पेमेंट करने पर इनकम टैक्स में छूट मिल सकती है। सूत्रों के अनुसार नकद लेन-देन को कम करने के लिए सरकार ऐसे ही कुछ बड़े ऐलान बजट में कर सकती है।
  • छुट्टे पैसोंं की झिकझिक नहीं होती। क्योंकि सारी पेमेंट आपके खाते से होगी। कोई घपला होने कि सम्भवना नहीं होगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *