नमस्कार दोस्तों आज हम जिस अहम मुद्दे पर बात करने जा रहे हैं वह काफी गम्भीर है । ना जाने कितनी बार इस पर बहस हो चुकी है, कितनी बार केस, कितनी बार जन आंदोलन और ना जाने क्या क्या लेकिन यह एक ऐसा विषय है जिस पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है । क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों है क्योंकि कुछ भी गंभीरता से नहीं हो रहा है महिलाओं के खिलाफ आये दिन घटनाएँ सामने आ रही हैं । विशेषज्ञों के मुताबिक भारत की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है यहां रेप इसलिये भी बढ़ रहे हैं और rape ki saja भी सही नहीं है ।

सन् 2000 के बाद तो रेप की संख्या में और भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है, अब तो हर 24 मिनट में बलात्कार हो रहा है। और ताज्जुब की बात यह है कि बलात्कार करने वाला कोई ना कोई परिचित ही होता है । इसके विपरीत विकसित देशों में भी बलात्कार होते हैं और वहां कोई ना कोई बाहरी व्यक्ति इसमें शामिल होता है। आज यदि ऐसे ज़ुर्म की सजा जुर्म के हिसाब से दी जाये तो दोबारा कोई ऐसा करने की सोचेगा भी नहीं पर केस इतने लंबे चलते हैं कि अपराधी आसानी से या तो बच निकलता है या फिर उसे वो सजा नहीं दी जाती जो उसे मिलनी चाहिये । बलात्कारियों को ऐसी सजा मिलनी चाहिये कि उनकी रुह कांप जाये और हर उस इंसान को सबक मिले जिसके मन में यह ख्याल भी आता है।
आज कई देशों में ऐसे ऐसे कानून हैं कि अपराधी अपराध करने से पहले हजार बार सोचता है। शायद इसलिये भी हमारा देश अन्य देशों से पिछड़ा हुआ है। आइये जानते हैं कुछ ऐसे कानूनोंं के बारे में –
पत्थरों से मार – मार कर दर्दनाक मौत देना – Saudi Arab mein rape ki saja
साउदी अरब तो आप जानते होंगे ये एक मुस्लिम देश है, इस वजह से यहां के कानून भी इस्लामी नियमानुसार बने हुए हैं। यहां किसी महिला को बेआबरू करने पर मौत की सजा दी जाती है लेकिन यह सजा बड़ी दर्दनाक है। यहां पर रेप के गुनहगार को तब तक पत्थर मारे जाते हैं, जब तक की वो मर ना जाए और यह जुर्म की मौत आसान नहीं क्योंकि गुनहगार को मरने से पहले काफी पीड़ा और यातना से गुजरना पड़ता है।
ग्रीस में रेप की सजा उम्रकैद – Greece mein rape ki saja
ग्रीस में रेप की सजा रेप करने वाले को बेड़ियों में जानवरों की तरह बांध कर उम्रकैद के रुप में जाती है । यह सजा सिर्फ रेप के लिये ही नहीं बल्कि महिला के खिलाफ छोटे से छोटे ज़ुर्म के लिये भी दी जाती है।
चीन में ‘कैपिटल पनिशमेंट’ – China mein rape ki saja
चीन में रेप की सजा काफी तेजी से दी जाती है । यहां रेप के मामलों में जरा सी भी देरी नहीं की जाती है और अपराधी को जल्द से जल्द मौत के घाट उतार दिया जाता है ।
ईरान में सौ कोड़े मारने का प्रावधान और उम्र्कैद – Iran mein rape ki saja
ईरान में भी रेप के लिए बहुत ही कड़े कानून हैं। महिला की पूरी तरह से सुनवाई होती है और उसे पूरा न्याय मिलता है। इससे पहले महिला को मुआवजा देकर राजी किया जा सकता है। पर यदि वह ना माने तो अपराधी को सौ कोड़े मारे जाते हैं । जरुरत पड़ने पर उसे ताउम्र जेल भी हो सकती है |
मिस्र में मुजरिम को फांसी की सजा – Misra mein rape ki saja
मिस्र में भी रेप के लिए मौत की सजा दी जाती है। यहां बलात्कारी को फांसी दी जाती है । थोड़े समय पहले 8 से 10 लोगों ने एक महिला का रेप किया था। उन सबको बड़ी दर्दनाक मौत नसीब हुई । उन्हें तड़पा तड़पा कर मारा गया ।
अफ्गानिस्तान में सिर में गोली मारने की सजा – Afghanistan mein rape ki saja
अफगानिस्तान में भी इसके खिलाफ बेहद कड़े कानून हैं इसकी सजा सीधे और साफ तरीके से दी जाती है । यहां बलात्कारी को मृत्यु की सजा दी जाती है। एक मुस्लिम देश होने के कारण यहां का कानून इस्लामी कानून मानता है। गुनहगार को गुनाह करने के तीन या चार दिनों के भीतर ढूंढ कर सिर में गोली मार के मौत दी जाती है।
उत्तर कोरिया में एक के बाद एक गोली मारने की सजा – North Koria mein rape ki saja
आप जानते हैं – उत्तर कोरिया में रेप की एक ही सजा है । यह देश इस मामले में बेहद सख्त है वैसे भी कभी भी अपराधियों के प्रति कोई दया या सहानुभूति नहीं दिखानी चाहिये । यहाँ रेप के लिए मुजरिम के सिर में एक के बाद एक गोलियां दागी जाती हैं। इससे सबको यह भूल कर भी ना करने का सबक मिलता है |
भारत में हाल ही में केंद्र सरकार ने 12 साल तक की बच्ची के साथ रेप के लिए फांसी की सजा का प्रावधान कर दिया है | जो कि एक अच्छा कदम है | पर अभी और भी सुधार की आवश्यकता है | बाकी देशों से प्रेरणा लेते हुए हमारे देश में भी इस घिनौने अपराध के लिए फांसी से भी कठोर सजा होनी चाहिए और उसका लिव फुटेज मीडिया को दिखाना चाहिए जिससे बाकी लोग जो ऐसे अपराध करके घर पर आराम से बैठे हैं उनमें डर पैदा हो और ऐसी शर्मनाक हरकत करने से पहले 100 बार सोचें |
यह पोस्ट आपको कैसी लगी और रेप करने वालों को क्या सजा देना चाहिए हमें नीचे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | पढ़ने के लिए धन्यवाद |
Isme bhart ki jaankri bhi ad karte to shi tha
Anoop ji agar rape ke liye bharat mein koi kathor aur accha kanoon hota to jarur bataya jata.
he na kyo nhi itna ascha kanoon h jisme mujarim 1 year k andar andar bhar aa jata h or isse jyada kya hona sahiy
apki bat sahi hei par ab bharat mein bhi kanoon badal rahe hein, umeed hei ki jald hi bharat mein bhi rape ki liye kafi kathor saja milegi.
hamere desh mein sarkar kehti hai ki beti bachao beti padao ye kyon nhi kehte ki rape kerne walo ko tadpa tadpa ke itni gandi maut di jaye ki vo aur dossre jo log ye dush karam kerte hai unki rooh tak kaap uthe mein kehna to bohat kuch chahta hu aur mein to in jaise logo ke liye itni dard naak saza bhi soch rakhi hi ki mein itna bta nhi skta kher hamari sarkar jald se jald ek aisa kanon banaye ki aise kerne wale log sudher jaye