ब्रेड के गुलाब जामुन

12345

सामग्री


1  8 ब्रेड

2  तलने  के लिये तेल

3  थोड़ी गुलाब की पत्तियां

आधा कप बादाम कुटे हुये

5  काजू

4 हरी इलाइची

7  थोड़ा सा पानी

8  थोड़ा सा गुलाब जल

चाशनी 


  • एक चम्मच गुलाब जल
  • 1/4 कप पानी
  • 1/2 कप  शक्कर

विधि


सबसे पहले चाशनी तैयार करें पैन गर्म करें और उसमें  पानी व चीनी मिला कर तब तक पकायें जब तक वह  2  तार की ना हो जाये। उसे चैक करने के लिये उंगली पर हल्की सी चाशनी लगाओ और अँगूठे व उंगली को मिला लेंं एक तार बने तो  ठीक नहींं तो और पकायें ।

ब्रेड के किनारे काट कर अलग कर देंं, और हर ब्रेड  के चार -चार टुकड़े कर लें |ब्रेड के टुकड़ों पर थोड़ा सा दूध छिड़क दें।

चाशनी तैयार रखें। भरावन की सामग्री आपस में मिला लें । एक- एक पीस में मिश्रित सामग्री भरेंं और गोल – गोल आकार दें। जब सभी बॉल्स तैयार हो जाएँ तो उन्हें गरम  तेल में तलें ।

चाशनी में सभी बॉल्स को डुबो देंं । जब बॉल्स ठंडी हो जायें तो  बादाम काजू  लगा कर सर्विगं प्लेट में सर्वं करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *