अब कहाँ खो गयीं ये सुपरहिट हीरोइनें…. जानिये इनकी असल जिंदगी के राज़

दोस्तों बॉलीवुड में खूबसूरती और टैलेंट का अम्बार भरा पड़ा है | हर दिन कोई नया चेहरा आता है और कुछ ही दिनों में वो गायब हो जाता है केवल टिकते वही हैं जिनके पास काबिलियत, लगन, मेहनत और एक अच्छा चेहरा होता है । आज हम कुछ ऐसे ही चेहरों की बात कर रहे हैं जो बॉलीवुड में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी अब गायब हो गये हैं ।

आइये जानते हैं, इन लोगों के बारे में कुछ दिलचस्प बातें जो आपने सुनी भी नहीं होंगी…

actress news

अमीषा पटेल के कुछ दिलचस्प किस्से –



  • फिल्मी जगत में अमीषा पटेल एक बहुत ही होशियार व काबिल हीरोइनों में से एक मानी जाती हैं। वह अपनी खूबसूरती के साथ – साथ अपने मेंटेन किये गये फिगर के लिये भी जानी जाती हैं।
  • अमीषा पटेल का जन्म  मुम्बई में 9 जून 1975 को हुआ था। यह गुजराती परिवार की हैं इनके पिता का नाम अमित पटेल व मां का नाम आशा पटेल है । इनके भाई अश्मित पटेल हैं, जो खुद भी एक्टर हैं।
  • फिल्ममेकर विक्रम भट्ट से इनका प्रेम सम्बन्ध काफी चर्चा में था जिसके चलते दोनों ने शादी कर ली थी।
  • बॉलीवुड के अलावा अमीषा पटेल ने तमिल व तेलगू फिल्मों में भी काम किया है ।
  • इनकी खुद की एक प्रोडक्शन कम्पनी भी है और इनकी खुद की एक वेबसाईट भी है ।
  • साल 2000 में इन्होंने अपनी  हिट फिल्म कहो ना प्यार है से बॉलीवुड में कदम रखा था । रितिक रोशन और अमीषा पटेल की यह पहली फिल्म थी । आपको जानकार हैरानी होगी कि फिल्म कहो ना प्यार है में अमीषा की जगह एक सीन में करीना थी, एक सीन जिसमें पहाड़ी के पीछे ब्लू जींस में  करीना कपूर ने एक छोटा सा रोल अदा किया था।
  • दरासल राकेश रोशन इस फिल्म से करीना कपूर को भी डेब्यू करना चाहते थे । इसके अलावा गदर , भूल भूलैया, क्या यही प्यार है जैसी सुपरहिट फिल्मों में इन्होंने काम किया है। एक समय था जब उनके नाम का डंका बॉलीवुड में बजता था आज उसी हीरोईन को सब भूल गये हैं। 2007 के बाद शायद इनकी किस्मत ने इनका साथ नहीं दिया।
  • आपको बता दें कि राज 3 फिल्म में बिपाशा बासु ने जो किरदार अदा किया है वह अमीषा पटेल पर आधारित है। असल में जो भी किरदार होते हैं वह कहीं ना कहीं किसी ना किसी की असल ज़िन्दगी पर आधारित होते हैं| विक्रम भट्ट और अमीषा पटेल  के सम्बन्ध भी कुछ ऐसे ही हैं यह किरदार अमीषा पटेल का है।
  • इन दिनों अमीषा के पास कोई काम नहीं है । बस वह पार्टियों में जाकर शराब पीती हैं और सेल्फी लेती हैं और खुद को बहुत बड़ा सेलिब्रिटी दिखाने की कोशिश करती हैं।

 




 

दिया मिर्जा के बारे में कुछ दिलचस्प किस्से –



  • दिया मिर्जा फिल्मी दुनिया का एक जाना माना चेहरा है। गजब की खू़बसूरती व अपने मीठी सी मुस्कान से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली दिया मिर्जा ही हैं।
  • 9 दिसंबर 1981 को हैदरबाद के तेलंगाना में इनका जन्म हुआ |
  • इनके पिता फ्रेंक हेंडरिक एक जर्मन इंटीरीयर डिज़ाइनर थे । इनकी माँ का नाम दीपा मिर्ज़ा  है।
  • 6 साल की  उम्र में दिया के माता- पिता एक दूसरे से अलग हो गए थे।
  • अलग होने के 3 साल बाद ही इनके पिता का देहांत हो गया। इनकी माता जी ने तब दूसरी शादी कर ली अहमद मिर्ज़ा से शादी करने के बाद इन्होनें अपने सरनेम मिर्जा रखा । इन्हें इनकी प्यारी सी मुस्कान के लिये जाना जाता है।
  • खैरातबाद के विद्यरण्य हाई स्कूल में इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की और स्नातक की पढ़ाई अम्बेडकर ओपन यूनीवर्सिटी से की है।
  • दिया मिर्जा मुस्लिम हैं, इसके बावजुद भी वह भगवान गणेश को बहुत मानती हैं और उनकी पूजा भी करती हैं।
  • साहिल सिंघल ने घुटनों पर बैठकर दिया को प्रपोज किया था और गुजारिश की थी उन्हें अपना हमसफर बनाने की । 18 अक्टूबर 2014  को दिया ने इनसे विवाह किया । ऐसा माना जाता है कि वह एक दूसरे से काफी प्रेम करते थे और साथ में काम भी करते थे।
  • आपको जानकार हैरानी होगी कि दिया मिर्जा शादी के बाद हनीमून पर नहीं गईं थी। पूछने पर उन्होंने कहा कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता ।
  • इन्होंने मिस इंडिया एशिया पैसिफिक  को जीत कर अपनी कामयाबी के दरवाजे खोल लिये उसके बाद तो मानो बॉलीवुड फिल्मों की  इनके सामने लाइन लग गयी। इनकी पहली फिल्म रहना है तेरे दिल में  थी। कुछ खास नहीं चली पर फिर भी इसका संगीत काफी चला था और आज भी चलता है।
  • इनकी दूसरी फिल्म दीवानापन  थी फिर इन्होंने तुमको न भूल पाएँगे में काम किया। कुछ गलत फिल्मों के चुनाव ने दिया मिर्जा के करियर को बिगाड़ कर रख दिया ।
  • 2004 में दीया ने परिणिता में काम किया विनोद चोपड़ा ने यह बनाई थी । 2006 में इन्होंने लगे रहो मुन्ना भाई फिल्म में काम किया। इन्होंने म्यूजिक वीडियो “कज़रा मुहब्बत वाला” में भी काम किया ।
  • फिल्मो में तो दिया को कोई खास सफलता मिली नहीं तब इन्होंने फिल्म निर्माण में अपनी किस्मत आजमाई। लेकिन इसमें भी उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया । इन्होंने दो फिल्मों का निर्माण किया लव ब्रेक जिंदगी और बॉबी जासूस, दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट गईं |
  • अपनी क़िस्मत फिल्मी जगत में नहीं चमका पाई दिया मिर्जा इन दिनों पेंटिंग बना रही हैं जो काफी सुंदर है मुम्बई में इन्होंने बीच पर यह पेंटिंग बनाई है जहां मीडिया के साथ साथ आम लोग भी मौजूद थे |

 

heroine ke news

 

रानी मुखर्जी के बारे में कुछ दिलचस्प किस्से –



  • रानी मुखर्जी फिल्मी दुनिया का एक जाना माना चेहरा है। रानी मुखर्जी भारतीय फिल्‍म अभिनेत्री बॉलीवुड करियर के दौरान भारत की सबसे हाईप्रोफाइल अभिनेत्रियों में से एक रह चुकी हैं । 21 मार्च 1978 में रानी का जन्म महाराष्‍ट्र में हुआ था। इनके पिता का नाम राम मुखर्जी और मां का नाम कृष्‍णा मुखर्जी है ।
  • इनके बड़े भाई का नाम राजा मुखर्जी है । इनके परिवार के अधिकतर लोग किसी ना किसी रूप में फिल्‍म इंडस्‍ट्री से जुड़े रहे हैं।
  • रानी की शुरुआती शिक्षा हार्इस्‍कूल, जुहू, मुंबई से हुई थी । इन्‍होंने एस.एन.डी.टी. महिला विश्‍वविद्यालय से गृहविज्ञान में स्‍नातक पूरा किया था । फिल्‍मों में काम करने से पहले रानी मुखर्जी ने रोशन तनेजा के एक्टिंग इंस्‍टीट्यूट से ट्रेनिंग ली।
  • इन्‍हें कई पुरुस्‍कार मिल चुके हैं जिनमें से 7 फिल्‍मफेयर पुरुस्‍कार भी शामिल हैं | ये भारतीय अभिनेत्रियों की सूची में सबसे प्रभावशाली अभिनेत्री मानी जाती हैं।
  • रानी की सुपरहिट फिल्मों में कुछ कुछ होता है, मर्दानी , कभी अलविदा ना कहना, चोरी- चोरी चुपके- चुपके, नायक, बस इतना सा ख्वाब है, बिच्छू जैसी कई फिल्में बनाई हैं |
  • साल 2014 में रानी ने फिल्‍म निर्माता आदित्‍य चोपड़ा से शादी कर ली । आदित्य चोपड़ा की यह दूसरी शादी है जबकि रानी की यह पहली शादी है आदित्य चोपड़ा की पहली पत्नी पायल खन्ना थी।
  • इनकी एक बेटी भी है जिसका नाम आदिरा है।
  • रानी मुखर्जी ने भावनात्मक रिश्ते के लिये अपने करियर को ठुकरा दिया एक के बाद हिट फिल्मों के चलते हुए उन्होंने शदी करने का फैसला लिया और फिल्मों से सन्यास ले लिया । उनकी जगह कोई और होता तो शायद ही कोई ऐसा कर पाता ।
  • रानी मुखर्जी के पति यानि के आदित्य जी को शायद रानी का सोशल मीडिया में रहना पसंद नहीं है इसलिये रानी के फैंस ने जब आदिरा के जन्म पर उसकी तस्वीर शेयर करने की फर्माइश की तो आदित्य ने मना कर दिया फिर बाद में रानी ने तस्वीर शेयर की। आदित्य को सबके सामने सार्वजनिक रूप में आने में अच्छा नहीं लगता ।
  • वह मीडिया से दूर भागते हैं और रानी बिल्कुल उनसे अलग अब देखना ये है कि रानी उन जैसी बन जायेंगी या वो रानी जैसे ।
  • फिल्हाल रानी मुखर्जी हिचकी से वापिस पर्दे पर आ रही हैं।  2014 में मर्दानी के बाद उनकी यह पहली फिल्म है इसमें काफी चैलेंजिंग रोल है ।

 

प्रीति जिंटा के बारे में कुछ दिलचस्प किस्से –



  • 31 जनवरी 1975 को शिमला हिमाचल प्रदेश में प्रीति जिंटा का जन्म हुआ था। उनके  परीवार में उनके माता-पिता और दो भाई भी हैं। उनके पिता का नाम  दुर्गानंद जिंटा व उनकी माँ का नाम नीलप्रभा है। 13 वर्ष की आयु में उनके पिता की मृत्यु हो गई थी । वहीं उनकी माँ को भी इसी दुर्घटना में गंभीर चोंटें आई थी। बस इसी हादसे ने प्रीती की जिंदगी बदलर रख दी क्योँकि अब पूरे परिवार की जिम्मेदारी उन्हीं को पूरी करनी थी ।
  • शिमला के कॉन्वेंट ऑफ़ जीज़स एंड मेरी बोर्डिंग विद्यालय से प्रीती जिंटा ने अपनी बोर्डिंग विद्यालय की पढ़ाई पूरी की थी, पर उन्हें उस विद्यालय में अच्छा नहीं लगा। वह वहाँ अकेलापन महसूस करती थीं । अपने खाली समय में वे बास्केटबॉल भी खेलती थी । स्कूली पढ़ाई खत्म होने के बाद प्रीती ने सेंट बेडेज़ कॉलेज से अपनी आगे की शिक्षा पूरी की थी।
  • डिंपल गर्ल यानि प्रीती जिंटा हिंदी सिनेमा की काफी लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। हिंदी फिल्मों के अलावा इन्होंने तेलुगु, पंजाबी, तमिल फिल्मों में भी काम किया है । प्रीती ने अब तक के अपने फ़िल्मी करियर में कई बेहतरीन फ़िल्में की हैं।
  • उन्हें उनके बेहतरीन अभिनय के लिए उनकी डेब्यू फिल्म दिल से के लिए फिल्म्फेयर सर्वश्रेष्ठ नई अदाकारा के अवार्ड से सम्मानित किया गया था।
  • इसके बाद साल 2003 में उन्हें फिल्म कल हो ना हो के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अदाकारा के पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।
  • प्रीति ने अपने शुरुआती करियर में लिरिल साबुन और पर्क चॉकलेट जैसे विज्ञापन में काम किया था।
  • प्रीती ने फिल्म तारारमपम से अपने करियर की शुरुआत करनी थी, पर किसी कारण से यह फिल्म नहीं बन पाई।
  • शेखर कपूर की फिल्म दिल से में इनके 20 मिनट के किरदार ने प्रीति की मानो किस्मत ही खोल दी थी। दर्शकों को उन्होंने उन 20 मिनटों में इतना मंत्रमुग्ध कर दिया था कि फिर तो बस फिल्मी दुनिया में वह छा गई थीं। फिर सोल्जर, मिशन कशमीर, चोरी- चोरी चुपके -चुपके,वीर जारा, क्या कहना, कल हो ना हो जैसी कई सुपरहिट फिल्मोंं में काम किया ।
  • प्रीति ज़िंटा ने 29 फरवरी 2016 को लॉस एंजिल्स में अपने प्रेमी जीन गुडइनफ के साथ शादी कर ली। उस समय प्रीति की आयु करीबन 42 से 43 वर्ष थी | काफी समय से उनकी शादी को लेकर अफवाहें उड़ाई जा रही थी उसके बाद मुम्बई में रिसेप्शन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बॉलीवुड की बड़ी -बड़ी हस्तियां शामिल थीं ।
  • इससे पहले उद्योगपति नेस वाडिया के साथ प्रीति का नाम काफी चर्चा में था । दोनों के बीच काफी नजदीकियां बताई जाती थी और दोनों शादी तक करने वाले थे । लेकिन दोनों के रिश्तों के बीच कड़वाहट आ गई और रिश्ता बनने से पहले ही बिगड गया। ऐसा बताया जाता है कि प्रीति ने नेस वाडिया के खिलाफ शोषण व मार – पीट का केस भी दर्ज कराया था । इनका भी कुछ पता नहीं चलता कब दोस्त दुश्मन और कब दुश्मन दोस्त बन जायें ।
  • प्रीति ने अपनी शादी की कोई भी तस्वीर शेयर नहीं की जिससे उनके फैंस को काफी नाराजगी हुई । फिर छ: महीने बाद चूड़े में अपनी तस्वीर शेयर की जिसमें वह बेहद खुबसूरत दिखाई दे रही थी। शादी के बाद प्रीति ने फिल्मी दुनिया से सन्यास नहीं लिया वह काफी सारे शोज में आती रहीं फिल्म में भी उनके पति ने उन्हें काफी स्पोर्ट किया। फिलहाल वह अपनी शादी से काफी खुश हैं| उनके दोस्तों की दुआयें उनके साथ हैं|
  • प्रीति जिंटा अपनी टीम किंग्स इलेवन के साथ आई पी एल में व्यस्त हैं । फिल्हाल उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है इसलिये प्रीति काफी परेशान भी हैं |

आपको हमारी  जानकारी कैसी लगी जरुर बताइये। अगर पसंद आये तो शेयर जरुर करें। पढ़ने के लिये धन्यवाद ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *