दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं संजय दत्त की और उनकी मूवी की जो उनके जीवन पर आधारित है | लोग इस मूवी को बहुत पसंद कर रहे हैं | खासतौर पर इसके सारे किरदारों का तो जवाब ही नहीं | “संजू” फिल्म को देखने के बाद आपके मन में भी ये सवाल जरूर आ रहे होंगे कि आखिर असल ज़िंदगी में ये कौन हैं और क्या इनका रोल संजू की ज़िंदगी में ऐसा ही होगा | अब ये कहाँ हैं कैसे दिखते हैं क्या अब भी ये संजू से जुड़े हैं तो हम आपके इन सवालों के जवाब अपने इस ब्लॉग में देंगे |
सबसे पहले हम बात कर लेते हैं रणबीर कपूर की जो कि इसमें संजय दत्त का रोल अदा कर रहे हैं | फिल्म में इनकी एक्टिंग को लोगों ने बहुत पसंद किया है |
उसके बाद हम बात कर लेते हैं संजय दत्त की पत्नी यानि के मान्यता दत्त की आपको बता दें कि ये संजय दत्त की दूसरी पत्नी हैं | इनके दो बच्चे हैं | फिल्म में मान्यता का किरदार दिया मिर्जा ने निभाया है |
तीसरे नंबर पर आते हैं संजय दत्त के माता और उनके पिता यानि के नर्गिस और सुनील दत्त जी की | सुनील दत्त काफी बड़े हीरो थे | हिन्दू धर्म से तालुक रखते थे | नर्गिस से सुनील दत्त जी का प्रेम विवाह हुआ था | सुनील दत्त ने बड़ी से बड़ी गलती करने पर भी कभी संजय दत्त का साथ नहीं छोड़ा और पूरी उम्र उनके लिए संघर्ष किया | फिल्म में सुनील दत्त की भूमिका “परेश रावल” ने बखूबी निभाई है |
संजय दत्त की माँ यानि की नर्गिस का रोल “मनीषा कोइराला” ने किया है | यह तो सब जानते हैं कि सुनील जी और नर्गिस फिल्मी जगत की नामचीन हस्तियाँ हैं | नर्गिस बेहतरीन अदाकारा थीं | नर्गिस की संजय दत्त की जीवनी में महत्त्वपूर्ण भूमिका है | नर्गिस की मौत ने उनके जीवन की दिशा ही बदल दी थी |
इनके बाद आते हैं संजय दत्त के बेस्ट फ्रेंड “कमलेश” यानि कमली पर जिनकी भूमिका “विक्की कौशल” ने निभाई है | रणबीर कपूर के बाद विक्की कौशल की एक्टिंग इस फिल्म में सभी को पसंद आई है | आपको बता दें कि कमली का पूरा नाम कमलिका परेश गिलानी है जो फिलहाल मून एक्स्प्रेस डीवीडी मोटर कार्पोरेशन में सीईओ व चेयरमैन हैं | इनका भारत के साथ हाल ही में गठबंधन हुआ है रत्न टाटा के साथ भारत की पानी की समस्या के बारे में |
ये गुजराती परिवार से संबंध रखते हैं परंतु इनका स्कूल कॉलेज और प्रॉफेश्नल पढ़ाई सब अमेरिका में हुआ है | कमली ने हर कदम पर संजय दत्त का साथ दिया |
अब बात करते हैं संजय दत्त की गर्लफ्रेंड रूबी की जिसका किरदार निभा रहीं है सोनम कपूर जी हाँ असल जीवन में रूबी कौन थी यह सवाल भी हर व्यक्ति के मन में आया होगा | तो दोस्तों जहां तक हमारी जानकारी है दो नाम सामने आ रहे हैं पहला नाम है माधुरी दीक्षित और दूसरा नाम है टीना मुनीम दोनों में से कोई एक हो सकती है | क्योंकि माधुरी की शादी रामकृष्ण नेने से हुई थी जो उस समय अमेरिका में पढ़ रहे थे | इन दोनों का ही संजय दत्त के जीवन में अहम रोल है और उन दिनों इनके बीच कुछ था इस बात के भी काफी चर्चे आए दिन होते थे |
टीना मुनीम अंबानी खानदान के बेटे की पत्नी हैं | जी हाँ वह अनिल अंबानी की पत्नी हैं और टीना अंबानी बन चुकी हैं, उनके दो बच्चे भी हैं |
तो दोस्तों कैसा लगा आपको संजू के असली किरदारों के बारे में जानकर | आपको यह फिल्म कैसी लगी और सबसे ज्यादा आपको किस किरदार ने इंप्रेस किया | हमें जरूर बताइये |
धन्यवाद |