बाहुबली 2 द कन्क्लूज़न ने बनाये 10 नये रिकॉर्ड
एक सवाल आखिर बाहुबली को कट्ट्प्पा ने क्यों मारा ? अब इसका जवाब सभी को मिल गया है । जी हां बाहुबली 2 रिलीज हो चुकी है जिसका इंतजार सभी बड़ी बेसब्री से कर रहे थे। ऐसा माना जा रहा है कि बाहुबलि 2 पिछली सारी फिल्मों के रिकार्ड तोड़ने वाली है फिल्म भारत में रिलीज हो चुकी है परंतु उससे पहले युएई से फिल्म के रिव्युज आ चुके हैं वहां इन्हें 5 में से 5 स्टार दिये गये हैंं। दर्शकों का कहना है कि फिल्म हॉलीवुड स्टाइल की है और फिल्म में काम करने वाले छोटे से लेकर बड़े किरदार ने जी जान से मेहनत की है जो कि फिल्म में नज़र आ रही है। यह फिल्म भारतीय सिनेमा को इंटरनेशनल स्तर पर ले जा चुकी है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
बाहुबली द बिगनिंग -
10 जुलाई 2015 को बाहुबली का पहला भाग आया था। जिसने काफी प्रशंसा बटोरी थी । इस फिल्म ने उस साल 600 करोड़ का बिजनेस किया थ