मानव शरीर भगवान की देन है यदि हमारे इस शरीर में थोड़ी सी भी खराबी हो या इसमें कुछ अजीब हो या कुछ जरूरत से ज्यादा हो या जरुरत से कम हो तो सोचो जीना कितना मुश्किल हो जाता है । आज हम ऐसे ही कुछ लोगों – ajab gajab log के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने अनोखे शरीर के कारण दुनिया में तो ख्याति पा ली पर अपने इस शरीर को वो वरदान मानते हैं या कुछ और…. आइए जानते हैं ।
सबसे मोटी महिला – sabse moti lady / sabse moti mahila
दुनिया की सबसे ज्यादा वजन वाली महिला जो केवल अपनी आयु के 11 वर्ष सही से जी पाई है और अब वह बिना किसी की मदद के ना तो चल सकती है ना ही खा सकती है, इसीलिये वह duniya ke ajab gajab log की category में आती है । वह अपने हर काम के लिये दूसरों पर आश्रित है उनका नाम ईमान अहमद अब्दुलाती है। वह 25 साल से अपने घर में अपनी बहन और अपनी माँ क़े साथ रह रही है । अपने वजन के कारण वह कभी स्कूल नहीं जा सकी, उनके जन्म के समय ही वह 5 किलो की थी । जब वह 11 साल की थी तब उन्हें स्ट्रोक हुआ था। तब से वह बिस्तर पर ही है तभी से उनका वजन बढ़ता गया । वह Elephantiasis नाम की बीमारी से ग्रसित है इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति दिन पे दिन सूजता रहता है । अभी यदि उनका इलाज नहीं हुआ तो इस मोटापे के कारण उनकी मौत भी हो सकती है ।
जरुरत से ज्यादा लम्बा – sabse lamba aadmee
लम्बाई यदि जरूरत से ज्यादा हो तो वह भी मुसीबतों का सबब बन जाता है। धर्मेंदर जिनकी लम्बाई 8 फिट 1 इंच है वो विश्व रिकार्ड से केवल 2 इंच पीछे हैंं । वह यूपी के प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं और ajab gajab log कहे जाते हैं | उन्होंने हिंदी में एमए किया हुआ है । धर्मेंद्र का वजन भी 100 किलो है। वह अपने खाने पीने का खास ख्याल रखते है। अचानक उनका कद तेजी से बढ़ने लगा । फिर डॉक्टरों को दिखाया, लेकिन डॉक्टर भी यह समझ नहीं पाये आख़िर उनकी लम्बाई इतनी क्यों बढ़ रही है । धर्मेंद्र का कहना है कि उनकी लंबाई उनके लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है। अपने लंबे कद की वजह से उन्हें कोई नौकरी नहीं मिल पाई है क्योंकि उनका कद सामान्य नहीं है । उन्हें सरकार से यही शिकायत है। वह बड़े बड़े मेलों में जाकर अजब गजब करतब से लोगों का मनोरंजन करते हैं उसी से जो कमाई होती है उससे अपना गुजारा करते हैं इसके अलावा उनका एक छोटा सा कारोबार भी है ।
सबसे छोटी महिला – sabse chhoti lady / sabse chhoti mahila
ज्योति दुनिया की सबसे कम कद वाली महिला है ज्योति अमगे 18 साल की हैं और इनकी लम्बाई 24.7 सेंटीमीटर है। ज्योति ने इटली में गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है । जाँच के बाद यह पाया गया कि ज्योति को बौनेपन की बीमारी है जिसे विज्ञान की भाषा में एकोन्ड्रोप्लेशिया के नाम से जाना जाता है। इसमें जन्म से पहले ही शरीर का विकास स्थिर हो जाता है । अपनी इस कमी के कारण उन्हेंं कई मुश्किलोंं का सामना करना पड़ा है पर यह भी सच है कि इसी वजह से उन्हें दुनिया भर में घूमने का मौका मिला और नाम मिला ।
सबसे बुजुर्ग व्यक्ति – sabse bujurg insaan / sabse budha aadmi
दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति हैं महश्टा मुरासी इनकी उम्र 181 साल है इनका जन्म 6 जनवरी 1835 को बेंगलूरु में हुआ । ये तो विधी का विधान है कि जो इस संसार में आया है वह एक दिन मृत्यु को जरुर प्राप्त होगा परन्तु ऐसा माना जाता है कि यमराज भी इनके द्वार को भूल गये हैं । इनके आगे इनके पड़पोते भी स्वर्ग सिधार गये हैं। बेंगलूरु से वह 1903 में वाराणसी आ गये थे, 1957 में जूते चप्पल बनाने का काम करते थे 122 साल की उम्र में वह रिटायर हो गये । महश्टा मुरासी का कहना है कि वह काफी लम्बे समय से पृथ्वी पर हैं इस लम्बे समय में इन्होंने काफी सारी कठिनाइयों का सामना क़िया है और अपनी आँखों के सामने ना जाने कितने लोगोंं को मरते जीते देखा है ।
सबसे विशालकाय इंसान – sabse bada aadmi / sabse powerful man
आपने विशालकाय शरीर के मालिक हल्क का नाम तो सुना ही होगा । अगर हकीकत में आप इनसे मिलना चाहते हैं तो यह जनाब ईरान में हैं।
ये फिल्मी दुनिया का हल्क नहीं बल्कि ईरान का हल्क है, जिनका नाम सजाद गरीबी है, आपने कई ताकतवर और विशाल शरीर वालों को देखा होगा लेकिन सजाद गरीबी के विशालकाय शरीर को देखकर आप हैरान हो जायेंगे ।
24 वर्षीय पावर-लिफ्टर सजाद गरीबी आजकल काफी चर्चा में हैं । वह ‘पर्शियन हरक्यूलिस’ और ‘ईरान का हल्क’ के नाम से जाने जाते हैं। अपने विशालकाय शरीर वाले सजाद गरीबी को दुनिया के सबसे शक्तिशाली इंसानों में से एक माना जाता है । सजाद का वजन 175 किलोग्राम है और शरीर इतना बड़ा है कि उनकी गर्दन ही दिखाई नहीं देती। उनकों देखकर आपको सूमो पहलवान याद आयेंगे।
सजाद ने कडी़ मेहनत से अपने शरीर को मजबूत बना रखा है सूमो की तरह इनका शरीर फूला हुआ नहीं है बल्कि एक अलग ही इंसान की तरह यह दिखते हैं| इन दिनों यह सोशल मीडिया में काफी चर्चा में हैं। यदि आप या कोई भी हीरो इन्हें देख लेगा सच में उनके पसीने ही छूट जायेंगे । आये दिन सजाद अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं| वह 50000 लोगों से भी ज्यादा द्वारा फोलो किये जा रहे हैं।
दुनियां की सबसे लंबी लड़की –
सात फुट लंबी 17 साल की रूमेसा गेल्गी को अब तक की सबसे लंबी लड़की बताया गया है । लोग पहले उसका मजाक उड़ाते थे लेकिन उसने उस तरफ ध्यान ना देकर अपने लंबे होने की खूबियों पर ध्यान दिया। रुमेसा को सबसे अलग दिखना पसंद है और वह अपनी लम्बाई के कारण ऊँची जगह पर रखे सामान को आसानी से उतार लेती हैं। अपनी इन्ही खूबियोंं की वजह से रूमेसा गेल्गी ajab gajab log की श्रेणी में शामिल हैं । सितंबर 2015 में इनका नाम गिनीज बुक के संस्करण में दर्ज किया गया । उसे गिनीज बुक की तरफ से सर्टिफिकेट भी दिया गया है। अब सबसे लंबी लड़की के रूप में गिनीज बुक में इनका नाम दर्ज किया गया है। तुर्की के सफरानबोलू शहर की निवासी रूमेसा गेल्गी अपने परिवार के साथ यहां रहती हैं | वह अपने माता – पिता और बड़े भाई बहनों के साथ यहां रहती हैं ।
रूमेसा की लंबाई एक बीमारी ‘वीवर सिंड्रोम’ की वजह से इतनी ज्यादा बढ़ गई है। रूमेसा चलने फिरने में असमर्थ हैं| उसके लिए खास व्हीलचेयर बनाया गया है। अमेरिका में विशेष रूप से उनके लिये जूते बनाए गए हैं । वह 11वीं कक्षा में पढ़ती हैं |
दोस्तों यह थी दुनिया के कुछ अनोखे लोगों की दास्तां जो duniya ke ajab gajab log कहे जाते हैं । आशा है आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी । इसे फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस आदि पर जरूर शेयर कीजिये । पढ़ने के लिये धन्यवाद ।