X

मार्केट में और नए नोटों को लाने में अभी लग सकते हैं 40 दिन

 

13  दिन पूरे होने के बाद आज नोट बंद होने का 14वां दिन है। लेकिन हालात अब भी गंभीर बने हुये हैं | बैंकों में भीड़ तो कम हुई है लेकिन एटीएम के बाहर अब भी लम्बी लाइनें हैं। बैंको में पैसे की कमी चल रही है।आम आदमी की परेशानियां अब तक कम नहीं हुई हैं।

पहले जैसे हालात लाने में अब भी सात हफ्ते लग सकते हैं। 15 दिन पहले पीएम मोदी ने नोटबंदी की घोषणा की थी। आरबीआई के मुताबिक नोटबंदी की घोषणा के बाद से अब तक 1.36 लाख करोड़ रुपए के नोट मार्केट में निकाले हैं।

यह नोट बदलने और बैंकों व एटीएम से कैश बदलने के लिये मार्केट में आए हैं। बाजार में जो नए नोट आए हैंं, वह पुराने नोटों के मुकाबले कम हैंं। अनुमान है कि यह आंकड़ा 10 फीसदी कम है। इसलिये जनता को थोड़ा और सब्र से काम लेना होगा। जल्द ही हालात पर काबू पा लिया जायेगा।

admin:
Related Post