X

जानिये अब कहां चलेंगे 500 के पुराने नोट

  • 1000 के नोट पूरी तरह से बन्द कर दिये गये हैं। ये केवल 31 दिसम्बर तक बैंकों में जमा हो सकते हैं ।
  • अब 15 दिसंबर तक केवल 500 रुपये के पुराने नोटों का उपयोग इन सेवाओं के लिए किया जा सकेगा –

          टोल प्लाजा और पेट्रोल पंप पर,

          डॉक्टर के परामर्श से मेडिकल की दुकान पर,

          रेल बस या मैट्रो टिकट के लिये,

          बिजली पानी के बिल के लिये,

          प्रीपेड-मोबाइल टॉप-अप के लिए 500 रुपये प्रति टॉप-अप,

          सरकारी मिल्क बूथ पर,

          एलपीजी सिलेंडर के भुगतान के लिए,

          सहकारी दुकानों में पहचान पत्र के साथ 5000 तक खरीदारी कर सकते हैं ।

           हवाई जहाज़ के टिकट के लिये 5000 रुपये तक का उपयोग कर सकते हैं ।

           पुरातत्व संग्रहालय के टिकट खरीदने के लिए, सरकारी खाद-बीज केंद्र में ।

  • किसानो के लिये भी मोदी सरकार की एक पहल, सोमवार को सरकार ने कहा कि किसान खेती के लिये बीज 500 के पुराने नोटों से भी खरीद सकते हैं। लेकिन यह बीज वे केंद्र और राज्य सरकारों के द्वारा तय केंद्रों से ही खरीदे सकते हैं ।

 

शादी के लिये रुपये निकालने के नये नियम

सरकार ने शादी के लिए  बैंको से ढाई लाख रुपए निकालने की सहुलियत दी थी । लेकिन अब इसके साथ एक फरमान और लगा दिया है। अपने खातों से खाताधारक ढाई लाख रुपए निकाल सकते हैं, पर यह तब होगा जब शादी के खर्चे की रसीद आप के पास होगी । वे बैंक में इसे देंगे। वैसे ये नियम अगले महीने के अंत यानि दिसंबर तक होने वाली शादियों के लिये होगा और खाताधारक 8 नवंबर तक खाते में जमा हो चुके पैसे ही निकाल सकेंगे सूचना के मुताबिक,  पैसा माता-पिता ,भाई या वह व्यक्ति निकाल सकता है, जिसका विवाह होना है ।

admin:
Related Post