X

नोटबंदी – क्या पीएम मोदी के साथ है देश की जनता ?

 

  • नोटबंदी के इस निर्णय पर जनता का क्या रिस्पॉन्स है | यह जानने के लिये मोदी जी ने नोटबंदी पर लिये गये अपने फैसले पर मंगलवार को जनता से उनकी राय पूछी।
  • काले धन को रोकने की इस लड़ाई में कितनी जनता उनसे सहमत है। जो लड़ाई वह लड़ रहे हैं। वह सही है या गलत। इसके लिए पीएम ने नरेंद्र मोदी ऐप पर लोगों से एक सर्वे में हिस्सा लेने को कहा और उनके कुछ सवालों के जवाब देने को कहा इस सर्वे के रिजल्ट पीएम मोदी ने बुधवार को ट्वीटर पर बताए।
  • रिजल्ट के अनुसार केवल 2 प्रतिशत लोग उनसे सहमत नहीं हैं और 98 प्रतिशत लोगों ने कहा कि काला धन अब भी देश में है। केवल 10 प्रतिशत लोगों ने नोटबंदी में उनका साथ नहींं दिया वह भी ऐसे लोग जो किसी मज़बूरी में या कोई और समस्या को मद्देनजर रखे हुये हैं।
  • 90 प्रतिशत जनता ने नोट बंद करने के मोदी सरकार के फैसले को सही बताया है। 43 प्रतिशत लोगों ने कहा कि नोटबंदी के फैसले से हमें कोई तकलीफ नहीं हुई।
  • ऐसा नहींं है कि नोटबंदी से इन लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ रहा है, 48 प्रतिशत जनता ने कहा कि नोटबन्दी से हमें परेशानी तो  काफी हुई है, लेकिन देश के सुनहरे कल के लिये वो इन परेशानियों को सहने के लिये तैयार हैं।
  • मोदी जी ने जनता को अपने इतने समर्थन में देख कर तहे दिल से सबका शुक्रिया कहा है। साथ ही यह विश्वास दिलाया है कि वह इस फैसले के सामने आने वाली हर समस्या का सामना करेंगे। बस उसके लिये लोगों को थोड़ा धीरज से और समझदारी से काम लेना होगा।  काले धन की इस जंग से सबको मिलकर लड़ना होगा तभी हमारा देश उन्नति करेगा, तभी देश से गरीबी दूर होगी।
admin:
Related Post