शिवलिंग पर दूध चढ़ाने का धार्मिक और वैज्ञानिक कारण

जानिये शिव की 7 अत्यन्त प्रिय चीजें और इन्हें शिव पर चढ़ाने से होने वाले असर – shiv ko kya pasand hai



  1. शहद – शहद शिवलिंग पर चढ़ाने से हमारी वाणी में मिठास आती है।
  2. भांग – शिवलिंग पर यदि भांग चढ़ाई जाये तो इससे हमारे मन के विकार दूर होते हैं।
  3. घी –  शिव को घी अर्पित करने से हमारी शक्ति बढ़ती है।
  4. दही – शिव को दही अर्पित करने से हमारा स्वभाव गम्भीर होता है ।  हमारे जीवन में आने वाले संकट दूर हो जाते हैं ।
  5. चंदन – शिव को चंदन अत्यन्त प्रिय है । इसे उन्हें अर्पित करने से समाज में हमारा व्यक्तित्व उभर कर सामने आता है। समाज में हमारा सम्मान बढता है।
  6. जल – शिव पर जल चढ़ाने से हमारा मन शांत हो जाता है।
  7. बेल पत्र – शिव को बेल-पत्र काफी प्रिय है  उन पर बेल पत्र चढ़ाने के बाद उसे अपने साथ रखें । इससे आपका मन एक दम शांत रहेगा और बेफिजूल की बातों से सदा दूर रहेगा ।

 

 

-: आखिर भगवान शिव को बेल पत्र इतना प्रिय क्यूँ है – shiv ko belpatra kyun chdhate hein



समुंद्र मंथन के समय जब भगवान शिव ने विष पिया था तो शिव का मस्तिष्क एक दम गरम हो गया था । उनके मस्तिष्क को ठंडा करने के लिये उन पर संपूर्ण जगत ने जल चढ़ाया था। उसके बाद विष से शिव का कंठ नीला हो गया उसके प्रभाव को कम करने के लिये देवताओं ने उन्हें बेलपत्र पीस कर खिलाये । जिससे शिव को इस पीड़ा से आराम मिला क्योँकि बेलपत्र विष के प्रभाव को कम कर देता है। इसलिये भगवान शिव पर बेल पत्र चढ़ाया जाता है।

बेलपत्र चढ़ाने के लिये सावधानियां –

  • बेलपत्र में तीन पत्तियां जुड़ी होनी चाहिये।
  • बेलपत्र की पत्तियां कटी फटी छेद वाली नहीं होनी चाहिये ।
  • एक बार बेलपत्र चढ़ाने के बाद पानी से धोकर दोबारा भी चढ़ा सकते हैं ।
  • बेलपत्र चढ़ाते समय जलधारा अवश्य चढ़ानी चाहिये।

 

-: भूल से भी ये चीजें शिव को अर्पित ना करें – shiv ko kya na chadaye



  • हल्दी – हल्दी नारीत्त्व का प्रतीक है, हल्दी से नारी अपने सौंदर्य को निखारती है और शिव को पुरुश्तव का प्रतीक माना जाता है । जिससे उन पर हल्दी चढ़ाना वर्जित है।
  • फूल – केतकी और केवड़े के फूल चढ़ाना मना है। शिव को केवल सफेद फूल ही पसंद हैं उन पर लाल रंग के फूल नहीं चढ़ाए जाते।
  • तुलसी- भगवान शिव को जो लोग भूल वश रोज तुलसी चढ़ाते हैं वह ना चढ़ाएं।
  • बर्तन – कभी भी स्टील के लोटे से शिव पर जल अर्पित ना करें हमेशा कांसे , पीतल  या अष्टधातु के बर्तन में ही शिव को जल चढ़ाएं । शिव को शंख से भी जल ना चढ़ाएं।

 

दोस्तों आपको हमारी जानकारी कैसी लगी जरुर । बताइये पसंद आये तो शेयर जरुर करें ।

पढ़ने के लिये धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *